जो बीत गई , सो बीत गई। जब दीपिका पादुकोण ने "पीकू" फिल्म की सक्सेस पार्टी दी , तो उसमे अमिताभ बच्चन नजर नही आए , लोगो ने सोचा जरूर कोई हेल्थ प्रोब्लम होगी, लेकिन एक इंटरव्यू में "अमिताभ" जी ने कहा कि उस पार्टी में नही गया क्यों की मुझे इनवाइट नही किया गया,। जब यह बात "दीपिका" जी को पता चली तो , उसने मीडिया वालो के जरिए ये स्पष्ट किया की यह कोई टेक्निकल एरर था, जिस वजह से इन्विटेशन नही पहुंच पाया। जब "वजीर" फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर "अमिताभ" फिर मीडिया से मुखातिब हुए, इस दौरान जब एक पत्रकार ने दीपिका वाले मामले पर पूछा की क्या आपने "दीपिका " जी को माफ कर दिया? उन्होंने अपने बाबूजी "हरिवंश राय बच्चन" जी की कविता सुना दी , उन्होंने कहा: जो बीत गई, सो बीत गई। जीवन में एक सितारा था, माना वो बेहद प्यारा था, वह डूब गया तो डूब गया। अंबर के आनन को देखो, कितने उसके तारे टूटे, कितने उसके प्यारे छूटे, जो छूट गए फिर कहा मिले, पर बोलो टूटे तारों पर कब, अंबर शोक मनाता है?? जो बीत गई सो बीत गई...
We are here to boost your low confidence towards life. -presented by Saleha