Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

Play their roles :

    दूसरो को समझने के लिए निभाए उनका रोल। अधिकतर लोगो के दुख की वजह कुछ ऐसे रिश्ते होते है जिनमे मिठास नही बची। ये मां बाप, भाई बहन, दोस्त, लाइफ पार्टनर कोई भी हो सकता है। जब इनमे रिश्ता सामान्य नही रहता तो ये हमें बेचैन कर देते है। उन लोगो के साथ बिताए अच्छे या बुरे पलो को याद करके हम दुखी हो जाते है। ऐसे में हम चाहते है की एक बार बात करले और आर या पार फैसला करले। सामने वाले से पूछले की ऐसा क्यों किया?? दरअसल हम रिश्ते की समाप्ति चाहते है। फिर वो हैप्पी एडिंग हो या सैड जब एंड होता है तो हम आजाद हो जाते है। तकलीफ देने वाले रिश्ते में रहने से बेहतर है, कुछ समय के लिए दूर हो जाएं। ताकि नई शुरुआत कर सके । हम सभी को इन रिश्तों और लोगो को माफ कर इनसे उबारना आना चाहिए। जो लोग एक्टिंग करते है उनके लिए ये बहुत आसान है। आपभी  कोशिश करें, जब भी आपका किसी से झगड़ा हो, खुद को उस इनसान की जगह रखें और उस झगड़े की पूरी घटना पर फिरसे एक्ट करके देखे। Example: सोचिए अगर आपका मम्मी से झगड़ा हो गया है। उन्होंने आपको कोई शॉर्ट ड्रेस पहनने से मना किया और आपने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया की वो रोने...

The endless love :

  Hey guys, I am back with my new content.  This short story is about a mother, who was excited to wish his son on his birthday at night, but his son's reaction was different...... Let's see what will happened next. Here's the Hindi translation : बेटे के जन्मदिन पर..... रात के 1:30 बजे फोन आता है। बेटा फोन उठात है, तो मां बोलती है जन्मदिन मुबारक लल्ला। बेटा गुस्सा हो जाता है और मां से कहता है "सुबह फोन करती, इतनी रात को नींद क्यों खराब किया"। कह कर फोन रख देता है। थोड़ी देर बाद पिता का फोन आता है।  बेटा पिता पर गुस्सा नही करता है बल्कि कहता है ..... सुबह फोन करते।  पिता ने कहा – मैंने तुम्हे इसलिए फोन किया है की तुम्हारी मां पागल है को इतनी रात को फोन किया। वो तो आजसे 25 साल पहले ही पागल हो गई थी जब डाक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। वो मरने के लिए तैयार हो गई लेकिन ऑपरेशन नही करवाया।  रात को 1:30 बजे तुम्हारा जन्म हुआ। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तुम्हारे जन्म से पहले डॉक्टर ने दस्तखत करवाए थे की अगर कुछ हो जाए तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। ...