Hey guys, I am back with my new content.
This short story is about a mother, who was excited to wish his son on his birthday at night, but his son's reaction was different......
Let's see what will happened next.
Here's the Hindi translation :
बेटे के जन्मदिन पर.....
रात के 1:30 बजे फोन आता है। बेटा फोन उठात है, तो मां बोलती है जन्मदिन मुबारक लल्ला।
बेटा गुस्सा हो जाता है और मां से कहता है "सुबह फोन करती, इतनी रात को नींद क्यों खराब किया"। कह कर फोन रख देता है।
थोड़ी देर बाद पिता का फोन आता है।
बेटा पिता पर गुस्सा नही करता है बल्कि कहता है ..... सुबह फोन करते।
पिता ने कहा – मैंने तुम्हे इसलिए फोन किया है की तुम्हारी मां पागल है को इतनी रात को फोन किया।
वो तो आजसे 25 साल पहले ही पागल हो गई थी जब डाक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। वो मरने के लिए तैयार हो गई लेकिन ऑपरेशन नही करवाया।
रात को 1:30 बजे तुम्हारा जन्म हुआ। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। तुम्हारे जन्म से पहले डॉक्टर ने दस्तखत करवाए थे की अगर कुछ हो जाए तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे।
तुम्हे साल में एक दिन फोन किया तो तुम्हारी नींद खराब हो गई। मुझे 25 साल से रोज रात को 1:30 बजे उठाती है और कहती है हमारे लल्ला का जन्म इसी वक्त हुआ था।
बस यही कहने के लिए तुम्हे फोन किया था। इतना कहने के बाद पिता फोन रख देता है ।
बेटा सुन्न रह जाता है। सुबह मां के घर जाकर पैर पकड़ कर माफी मांगता है.......मां उसे देखकर कहती है देखो जी मेरा लल्ला आ गया।
फिर पिता से माफी मांगता है। पिता कहता है तुम्हारी मां कहती है की हमें चिंता करने की जरूरत नहीं। हमारी चिंता करने के लिए हमारा लल्ला है ना।
पर तुम चले जाओ। मैं तुम्हारी मां को कहदूंगा की मैं तुम्हारी चिंता हमेशा की तरह आगे भी करूंगा।
सब जानते है की एक मां ही है ,जिसे चाहे जो भी कहलो लेकिन वो गाल पर प्यार से हाथ फेरेगी। अगर पिता तमाचा ना मारे तो बच्चे सर पर बैठ जाएं। इसलिए पिता का सख्त होना भी जरूरी है।
मां बाबा को आपकी दौलत नही बल्कि आपका प्यार और वक्त चाहिए। उन्हें अपना वक्त दें। उनका प्यार अनमोल है।
#tell me in the comment section, how was the story?
U liked it or not.
#till the next content......stay safe ....keep reading.....and don't forget to share with ur loved ones.....
#have a nice and blossom day🎀
Comments